उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bawaria Gang: हरिद्वार में बावरिया गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, असलहे भी बरामद - बैंक से पैसे लूट की वारदात

अपराध की दुनिया में बहुचर्चित बावरिया गैंग के 6 सदस्य असलहों के साथ हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इन आरोपियों ने हरिद्वार के देहात क्षेत्रों में टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया था. ये शातिर उन लोगों को निशाना बनाते थे, जो बैंक से पैसे निकाले या फिर जमा करने जाते थे.

Bawariya Gang Member Arrest
बावरिया गैंग के सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 7:54 PM IST

हरिद्वार में बावरिया गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर कोतवाली पुलिस ने बावरिया गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से असलहा और वाहन बरामद हुआ है. पुलिस की मानें तो आरोपियों ने इससे पहले हरिद्वार में 5 टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही टप्पेबाजी की पैसों से एक लग्जरी गाड़ी भी खरीदी थी. इतना ही नहीं आरोपी अन्य राज्यों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जिसे लेकर अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बैंकों के बाहर टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देते थे. ये सभी बावरिया गैंग के सदस्य हैं. जिन्हें लक्सर पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों का नाम कन्हैया, हैप्पी, इतवारी, ऋषि, राजूऔर अर्जुन है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 3 चाकू, एक कारतूस, एक इनोवा कार और एक बाइक समेत अन्य कई सामान भी बरामद किए हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने एक साल पहले लक्सर स्थित एसबीआई बैंक के बाहर एक ग्रामीण से ढाई लाख की टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद फिर से 30 जनवरी को एसबीआई बैंक में ही खड़ंजा गांव निवासी ग्रामीण से एक लाख की टप्पेबाजी की थी.
ये भी पढ़ेंःदेह व्यापार के शक में हिरासत में दो युवतियां, तीन फरार

इसके अलावा आरोपियों ने मंगलौर में भी इसी तरह की तीन वारदातों को अंजाम दिया था. सभी वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिसमें बड़ी सफलता मिली है. अभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी बावरिया गैंग के सदस्य हैं. आरोपियों ने लूट के पैसों से एक इनोवा कार और बाइक भी खरीदी थी.

वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ये अपराधी शातिराना तरीके से अपराध को अंजाम देते थे. इसके लिए आरोपी पहले अपने वाहनों को घटनास्थल से काफी पहले छोड़ देते थे, फिर पैदल ही जाते थे. जहां बैंक से पैसे निकालकर आ रहे या जमा करने जा रहे लोगों को निशाना बनाते थे. उन्होंने बताया कि ये आरोपी अन्य राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके थे. ऐसे में संबंधित राज्य के पुलिस को जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःकलयुगी मां ने 9 लाख में कर दिया ममता का सौदा, पुलिस ने 4 लोगों को किया अरेस्ट

Last Updated : Feb 10, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details