हरिद्वारःसिडकुल थाना क्षेत्र के कंप्यूटर सेंटर संचालक को अपने यहां चोरी हुए एलईडी बल्ब की पूछताछ करनी महंगी पड़ गई. शक के आधार पर उसने एक युवक से पूछताछ कर दी. जिसके बाद युवक अपने दोस्तों को लेकर आ धमका. जहां युवक और उसके साथियों ने सेंटर में तोड़फोड़ की और संचालक को जमकर पीट दिया. किसी तरह से कंप्यूटर सेंटर संचालक की जान बची. जिसके बाद संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने शांति भंग के मामले में 51 लोगों का चालान किया है.
LED बल्ब चोरी का आरोप लगा तो युवक ने बुला दी 'फौज', मारपीट मामले में 51 लोग गिरफ्तार
हरिद्वार में कंप्यूटर सेंटर संचालक ने एक युवक एलईडी बल्ब चोरी आरोप मढ़ दिया, फिर क्या था, युवक ने अपने दोस्तों को फोन घुमा दिया. कंप्यूटर सेंटर संचालक जब तक कुछ समझ पाता, तब तक युवाओं को पूरी फौज ही आ गई थी. युवाओं ने आव देखा न ताव, कंप्यूटर सेंटर पर धावा बोल दिया. इतना ही नहीं सबने कंप्यूटर सेंटर संचालक पर भी हाथ साफ कर दिया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. अब पुलिस मामले में 51 लोगों को पकड़ा है. साथ ही उनका शांति भंग के आरोप में चालान किया है.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात सिडकुल थाना क्षेत्र के मीनाक्षी पुरम कॉलोनी में एक कंप्यूटर सेंटर संचालक की दुकान से एलईडी बल्ब चोरी हो गया था. इसका आरोप एक युवक पर लगा. सेंटर के संचालक ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ की. जिस पर युवक ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद वो अपने दोस्तों को सेंटर में ले आया और जमकर तोड़फोड़ की. युवकों ने सेंटर संचालक के साथ बुरी तरह मारपीट भी की. जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर 51 युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंःधर्म बदलकर पहले युवती को अपने प्रेम जाल फंसाया, फिर इज्जत के साथ पैसा भी लूट लिया
वहीं, फरार युवकों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश भी किया जा रहा है. इसी के साथ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ज्यादातर युवक जिनके ऊपर कार्रवाई की है, वो अन्य राज्यों के हैं. इसलिए उनके सत्यापन की भी जांच की जा रही है. जिनका सत्यापन नहीं हुआ है, उनके मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी पुलिस ने ज्वालापुर में शांति भंग में 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी, इसलिए कहा जा सकता है कि हरिद्वार पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.