उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच जंगल में बनाई जा रही कच्ची शराब, पुलिस ने की कार्रवाई - शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई

ऋषिकेश में जंगलों में बनाई जा रही कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर 200 लीटर लहान नष्ट किया. अभी तक कच्ची शराब मामले में 5 लोग गिरफ्तार किये गये हैं.

rishikesh police
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई.

By

Published : Apr 17, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 3:51 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में लॉकडाउन के बीच जंगलों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा है. रायवाला पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए 1 युवक को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, 200 लीटर लाहन को भी नष्ट किया.

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई.

देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण सभी शराब के ठेके बंद हैं. वहीं, कुछ लोग इसका फायदा उठाकर जंगलों में भट्टियां लगाकर कच्ची शराब बनाने में जुटे हुए हैं. रायवाला पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए जंगलों में कॉम्बिंग की.

पढ़ें:कोरोना: सरकार ने श्रमिकों के खाते में भेजे रुपए, मदद के इंतजार में राह तकती कई और 'आंखे'

इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़ा. साथ ही 200 लीटर कच्ची शराब की लाहन को भी नष्ट कर दिया. रायवाला पुलिस ने अभी तक कच्ची शराब के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

रायवाला थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस की तरफ से अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रायवाला पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 200 लीटर लाहन नष्ट किया. इस दौरान एक व्यक्ति को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि बीते 9 दिनों में 5 लोगों को कच्ची शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ धारा-188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details