लक्सर: कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali area) में एक युवक की सोशल मीडिया पर हाथ में रिवॉल्वर लिए फोटो वायरल (youth Photo viral with revolver) हो रही है. वायरल फोटो के आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) मामले की जांच में जुट गई है. फोटो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि कैसे पीले रंग की टी शर्ट पहने एक युवक फिल्मी स्टाइल में हाथ में रिवॉल्वर लिए शराब की दुकान पर बैठा है और फोटो शूट करा रहा है.
शराब की दुकान पर रिवॉल्वर के साथ टशन में किया फोटो शूट, अब पुलिस ढूंढ रही - शराब की दुकान पर रिवॉल्वर
सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करते अक्सर कई वीडियो और फोटो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला लक्सर से सामने आया है. यहां एक युवक को रिवॉल्वर लिए फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया. वायरल फोटो के आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि सोशल मीडिया (social media) पर इस दौरान में कोई भी चीज जल्दी से वायरल हो जाती है. कभी कभी लोगों की गलत हरकत उनके लिए परेशानी का सबब बन जाती है. कुछ ऐसा ही लक्सर से सामने आया है. यहां एक युवक को रिवॉल्वर लिए फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया. वायरल फोटो के आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फोटो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि कैसे पीले रंग की टी शर्ट पहने एक युवक फिल्मी स्टाइल में हाथ में रिवॉल्वर लिए शराब की दुकान पर बैठा है और फोटो शूट करा रहा है.
पढ़ें-रुद्रपुर में तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार
हालांकि ये फोटो कब की है और फोटो में दिखाई दे रहा शख्स कौन है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. वायरल फोटो में दिख रहे युवक की तलाश तेज कर दी है. वहीं लक्सर कोतवाली के एसएसआई (Laksar Kotwali SSI) अंकुर शर्मा ने बताया कि वायरल फोटो में एक युवक रिवॉल्वर हाथ में लिए बैठा है. वायरल फोटो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.