रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. जिसकी अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी और सभी रिश्तेदार भी अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे. तभी अचानक से मृतका के शरीर में हरकत हुई. जिसे देख सभी हैरत में पड़ गए. हालांकि, किसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब महिला ने आंखें खोली तो वहां पर मौजूद सभी लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं, अब ये घटना मंगलौर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को किया था मृत घोषितःजानकारी के मुताबिक, मंगलौर क्षेत्र के नारसन खुर्द निवासी विनोद की 102 वर्षीय माता ज्ञान देवी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. इसी बीच अचानक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में डॉक्टर को घर पर बुलाकर बुजुर्ग की जांच करवाई. डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद मातम का माहौल हो गया था.