लक्सरःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके चलते अपने घर से बाहर विभिन्न जगहों पर रोजी-रोटी कमाने के लिए आए हुए लोग फंस गए हैं. जो अब पैदल ही अपने घर जाने को मजबूर हैं. ऐसा ही नजारा लक्सर में देखने को मिला है. जहां पर लोग रेल ट्रैक के जरिए पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकले हैं. जो कई मील पैदल भी चल चुके हैं. जबकि, अभी उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय करना है. इतना ही नहीं इनमें बच्चे, महिलाएं भी शामिल हैं.
बता दें कि पूरे देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव लोगों की मदद करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उन लोगों के लिए लॉकडाउन मुसीबत बन गया है, जो लोग अपने घरों से दूर काम करते हैं. उन्हें अपने घर लौटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, ये सभी लोग रोजगार और रोजी-रोटी के लिए विभिन्न शहरों में आए हुए थे.
ये भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के बाद घर के लिए पैदल निकले मजदूर, नहीं मिल रहा भोजन
लॉकडाउन के चलते आवाजाही बंदकर दी गई है. ट्रेनें और सड़कें पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में अपने घरों से दूर काम कर रहे लोगों ने अपने-अपने घरों तक पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक के जरिए पैदल ही जाने का फैसला अख्तियार कर लिया है. हालांकि, प्रशासन बार-बार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है, लेकिन ये लोग अपने घरों में ही नहीं है तो सेल्फ क्वारेंटाइन कैसे करेंगे?