उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कन्हैया लाल हत्याकांड के खिलाफ हरिद्वार-दून में प्रदर्शन, शांति मार्च निकाला, मानव श्रृंखला बनाई - हरिद्वार ताजा समाचार

उदयपुर में कन्हैयाल लाल हत्याकांड के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार बना हुआ है. हरिद्वार में सामाजिक संगठनों और साधु संतों द्वारा शहर में शांति मार्च निकालकर कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की गई. साथ ही देहरादून के सहस्त्रधारा में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि दी.

Kanhaiya Lal murder case
कन्हैया लाल हत्याकांड

By

Published : Jul 4, 2022, 2:02 PM IST

हरिद्वारःराजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे देश में उसके हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है. रविवार को हरिद्वार में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों और साधु-संतों द्वारा हत्या के खिलाफ सामूहिक रूप से शांति मार्च निकालकर गंगा घाट पर दीपदान किया गया. इस मौके पर शांति मार्च के आयोजकों ने कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. शांति मार्च ने कन्हैया लाल के लिए नारे भी लगाए गए.

शांति मार्च के आयोजक डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि कुछ लोग देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मौके पर बाबा हठयोगी ने मांग करते हुए कहा कि कन्हैयालाल की हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
ये भी पढ़ेंः संपत्ति विवाद में व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या

देहरादून में बनाई गई मानव श्रृंखलाःउदयपुर की घटना के खिलाफ आक्रोश देहरादून में भी देखने को मिला है. देहरादून में स्थानीय लोगों ने जघन्य घटना को अंजाम देने वालों को फांसी देने की मांग की है. देहरादून के सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र के स्थानीय लोग, हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल से जुड़े कार्यक्रता ने मानव श्रृंखला बनाकर इस घटना की निंदा की है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी दी जाए. लोगों का कहना है कि भारत गंगा जमुनी तहजीब का देश है, जो लोग माहौल बिगाड़ने और इस तरह के जघन्य घटना को अंजाम देने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ पूरा देश एकजुट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details