उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: हिंसक रूप लेती जा रही है बच्चा चोरी की अफवाहें, भीड़ ने दो लोगों को पीटा

पिछले दो साल में कई ऐसी अफवाह फैली हैं जिनकी वजह से लोगों की जमकर पिटाई की गई है. कुछ समय पहले चोटी काटने वाले गिरोह की झूठी अफवाहों का दौर काफी लम्बे समय तक चला था.

लक्सर

By

Published : Aug 29, 2019, 8:48 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें जानलेवा हो चली है. इसके चलते भीड़ कई लोगों की बच्चा चोर समझकर पिटाई कर चुकी है. ताजा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां भीड़ ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर दो लोगों की पिटाई कर दी.

इन दिनों यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. ऐसी में हकीकत की जानकारी करने के बजाय विवेकहीन भीड़ निर्दोषों को अपना निशाना बनाने में लगी है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को लक्सर कोतवाली के कुआं खेड़ा गांव में देखने को मिला.

पढ़ें- दोस्तों साथ नदी में नहाने गया युवक डूबा, परिवार में मचा कोहराम

जानकारी के मुताबिक, कुआंखेड़ा गांव के कुछ बच्चे पास के स्कूल बस से पढ़ने के लिए जाते है. बच्चों को बस गांव के बाहर मुख्य मार्ग से ही लेती है और वहीं से छोड़ती है. गुरुवार को भी बस ने बच्चों को मुख्य मार्ग पर छोड़ दिया था. जिसके बाद बच्चे गांव की ओर पैदल जा रहे थे. तभी उनके पीछे-पीछे दो सदिंग्ध लोग भी चलने लगे.

इस दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर उन पड़ी. ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. बाद में दोनों को गांव में लाया गया, यहां भी उनके साथ मारपीट हुई. इसी बीच मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पढ़ें-ऑल वेदर प्रोजेक्ट से प्रभावित व्यापारियों का प्रदर्शन, सरकार से पुनर्वास और रोजगार की मांग

पुलिस ने थाने लाकर दोनों से पूछताछ की, लेकिन वो कोई सही जानकारी नहीं दे पाए. तलाशी के दौरान भी उनके पास कोई संदिग्ध वस्तु भी नहीं मिली. लक्सर कोतवाल प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहे है. फिलहाल दोनों से पूछताछ करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हरिद्वार में आज कल इस तरह की काफी घटनाएं देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले भी भीड़ ने एक युवक की बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details