उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की का पनियाला गांव सील, मजदूरों के सामने रोटी का संकट - उत्तराखंड लॉकडाउन

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रुड़की जिला प्रशासन ने पनियाला गांव को सील कर दिया है.

corona virus
रुड़की का पनियाला गांव सील

By

Published : Apr 6, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 8:04 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सर्तक हो गया है. रुड़की के पनियाला गांव में लगभग 10 हजार की आबादी रहती है. गांव में कोरोना वायरस का पॉजिटिल केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है.

वहीं, गांव सील होने के बाद पनियाला में रहने वाले मजदूरों और असहाय लोगों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ये वो गरीब हैं, जो रोज कमाते रोज खाते थे. जिनके पास ना राशन कार्ड है और ना जरूरत के अन्य सामान.

रुड़की का पनियाला गांव सील.

ये भी पढ़ें: सरकार के सभी दावे फेल, लॉकडाउन की वजह से 25 फीसदी महंगे हुए घरेलू सामान

रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि पूरे गांव को क्वॉरंटाइन किया गया है. गरीब और असहाय जिनके घरों में राशन मौजूद नहीं है, उनकी लिस्ट तैयार कराई जा रही है. जल्द ही प्रशासन स्तर से उनकी हर संभव मदद की जाएगी. उनके यहां राशन के पैकेट बांटने का काम किया जाएगा. वहीं, रुड़की का पनियाला गांव इस समय पूरे तरीके से सील हो चुका है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details