रुड़की: हरिद्वार जिले में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सर्तक हो गया है. रुड़की के पनियाला गांव में लगभग 10 हजार की आबादी रहती है. गांव में कोरोना वायरस का पॉजिटिल केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है.
वहीं, गांव सील होने के बाद पनियाला में रहने वाले मजदूरों और असहाय लोगों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ये वो गरीब हैं, जो रोज कमाते रोज खाते थे. जिनके पास ना राशन कार्ड है और ना जरूरत के अन्य सामान.