रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल नारसन में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका पति और एक 12 साल का बेटा मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस कार की छानबीन करने में जुट गई है.
दरअसल, मंगलौर के मुंडलाना गांव निवासी असाम रायफल में तैनात 40 वर्षीय प्रवीण अपनी पत्नी आदेश और 12 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी में सहारनपुर जिले के ननौता जाने के लिए निकले थे. जैसे ही उनकी बाइक गुरुकुल नारसन हाईवे पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे प्रवीण की पत्नी आदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण और उसका बेटा मामूली रूप से घायल हुए हैं.