रुड़की:बिझौली बाईपास मार्ग पर एक खनन सामग्री से भरे डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और डंपर को कब्जे में ले लिया है. वहीं, डंपर चालक फरार बताया जा रहा है. जिसकी मौत हुई वो ग्राम बिझौली का रहने वाला था, जिसके दो बच्चे हैं.