उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर झोंका फायर, जवाबी फायरिंग में एक को लगी गोली, दूसरा फरार - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई. इस दौरान एक गोली बदमाश को लगी है.

Miscreants opened fire on police team
लक्सर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर झोंका फायर

By

Published : Apr 5, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:27 AM IST

लक्सर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर झोंका फायर.

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में बुधवार पांच अप्रैल शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश को लक्सर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हालांकि इस दौरान एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया है.

जानकारी के मुताबिक गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान अपनी टीम के साथ हरिद्वार पुरकाजी रोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने उनकी पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और खेतों में जा छिपे.

पढ़ें- वकील से फिरौती मांगने का मामला, हरिद्वार पुलिस ने प्रवीण वाल्मीकि एवं कलीम के गुर्गों को किया अरेस्ट

पुलिस की तरफ से जब जवाबी फायरिंग की गई तो नीरज नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई थी, जिससे वो घायल होकर वहीं गिर गया. हालांकि इस दौरान उसका साथी मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस तत्काल घायल बदमाश को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल बदमाश का नाम नीरज ककरोला है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फरार हुए बदमाश की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details