रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर में 2 दिन पहले हुए दो पक्षों के बीच गोलीकांड में पुलिस ने 3 फरार आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार (Firing accused arrested) कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विसारत है, जो कान्हापुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस (Two live cartridges recovered from the accused) और एक तमंचा भी बरामद किया है.
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर में दो पक्षों के बीच खेत में विवाद हो गया था. विवाद के दौरान फायरिंग भी की गई. साथ ही तमंचे भी लहराए गए. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. कोतवाली रुड़की के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गोली कांड से संबंधित एक आरोपी भागने की फिराक में है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सोलानी पार्क के पास से गिरफ्तार किया.