हरिद्वार: निरंजनी अखाड़े की पेशवाई की भव्यता और सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए मेला प्रशासन और साधु-संतों की संस्था अखाड़ा परिषद ने काफी दिनों पहले से तैयारी की है. ये पहला मौका होगा जब हरिद्वार में कुंभ की छटा पेशवाई के रूप में दिखाई देगी. सुरक्षा की दृष्टि से अगर बात करें तो लगभग एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती इस पूरी पेशवाई में की गई है. वहीं, लगभग 50 से ज्यादा महामंडलेश्वर पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे. इसके साथ ही नागा संन्यासियों की बड़ी फौज की पेशवाई का हिस्सा होगी.
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल की मानें तो पेशवाई में आम नागरिकों के साथ-साथ साधु-संतों को किसी तरह की दिक्कत न आए इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है. 700 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अलग-अलग फोर्स के लोग पूरे पेशवाई रूट पर तैनात होंगे. इसके साथ ही कई प्वाइंट्स ऐसे भी बनाए गए हैं जहां से निकलने वाली पेशवाई का स्वागत भव्य रूप में दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें: कुंभ के अनोखे संत: किसी ने पहना 11 किलो का रुद्राक्ष तो कोई आजीवन खड़ा रखेगा हाथ