उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से दिखेगा कुंभ का रंग, 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा घेरे में होगी पेशवाई - निरंजनी अखाड़े की पेशवाई 2021

आज महाकुंभ की पहली पेशवाई है. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. 1000 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरे में पेशवाई निकलेगी.

security
कुंभ की सुरक्षा

By

Published : Mar 3, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 11:07 AM IST

हरिद्वार: निरंजनी अखाड़े की पेशवाई की भव्यता और सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए मेला प्रशासन और साधु-संतों की संस्था अखाड़ा परिषद ने काफी दिनों पहले से तैयारी की है. ये पहला मौका होगा जब हरिद्वार में कुंभ की छटा पेशवाई के रूप में दिखाई देगी. सुरक्षा की दृष्टि से अगर बात करें तो लगभग एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती इस पूरी पेशवाई में की गई है. वहीं, लगभग 50 से ज्यादा महामंडलेश्वर पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे. इसके साथ ही नागा संन्यासियों की बड़ी फौज की पेशवाई का हिस्सा होगी.

कुंभ में कड़ी सुरक्षा.

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल की मानें तो पेशवाई में आम नागरिकों के साथ-साथ साधु-संतों को किसी तरह की दिक्कत न आए इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है. 700 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अलग-अलग फोर्स के लोग पूरे पेशवाई रूट पर तैनात होंगे. इसके साथ ही कई प्वाइंट्स ऐसे भी बनाए गए हैं जहां से निकलने वाली पेशवाई का स्वागत भव्य रूप में दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें: कुंभ के अनोखे संत: किसी ने पहना 11 किलो का रुद्राक्ष तो कोई आजीवन खड़ा रखेगा हाथ


इतना ही नहीं, आज की पेशवाई आगामी कुंभ मेले का स्वरूप भी तय करेगी. संजय गुंज्याल का कहना है कि कोरोना की वजह से जो कुंभ अभी तक हल्का दिखाई दे रहा था आज से वह परवान चढ़ना शुरू हो गया है. शासन-प्रशासन का पहला उद्देश्य यही है कि यहां आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय नागरिकों को यह अंदाजा हो जाए कि कुंभ मेले की व्यवस्था ठीक उसी तरह से चल रही है जिस तरह से महाकुंभ दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें: जानिए महाकुंभ में क्यों होती है अखाड़ों की पेशवाई? जानें इसका समृद्ध इतिहास

वहीं, उप जिलाधिकारी हरवीर सिंह की मानें तो आज प्रशासन की तैयारियों का पहला बड़ा कार्यक्रम है. लिहाजा उन्होंने दिन रात तैयारियों के साथ पेशवाई का पूरा रूट प्लान किया है. उन्होंने हरिद्वार की जनता से भी आह्वान किया है कि जहां से भी हो सके वह निकलने वाली पेशवाई के दर्शन जरूर करें.

Last Updated : Mar 3, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details