लक्सर: कोतवाली पुलिस ने खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने अलग-अलग जगहों से डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को सीज किया. वहीं, लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी कोतवाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर ये अभियान चलाया गया है.
पुलिस ने खनन के खिलाफ चलाया अभियान. ये भी पढ़ें:चोरों पर नकेल कसने में नाकाम पुलिस, लोगों में दहशत का माहौल
बता दें एसएसपी के निर्देश पर लक्सर पुलिस द्वारा खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रात्रि में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से डेढ़ दर्जन से अधिक खनन से लदे ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया है. वहीं, सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है.
क्षेत्र में खनन व ओवरलोड वाहनों का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है. जिसके चलते क्षेत्र में सड़क हादसे हो रहे हैं. लेकिन पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के चलते उक्त वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जिसको लेकर हरिद्वार के एसएसपी ने जनपद के सभी थानों व कोतवाली पुलिस को वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने रात में अभियान चलाकर डेढ़ दर्जन वाहनों को पकड़ा है. साथ ही सभी वाहनों को कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया है.
वहीं, लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जिसके तहत डेढ दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर दिया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.