रुड़की: रामपुर चुंगी स्थित एक एल्मुनियम की वर्कशॉप में अज्ञात चोर ने मोबाइल फोन पर अपना हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर काफी देर तक फोन पर बात करने का दिखावा करता रहा, और मौका पाते ही चार्जिंग पर लग रहा फोन उठाकर रफूचक्कर हो गया. पीड़ित वर्कशॉप स्वामी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि रुड़की की रामपुर चुंगी के पास क्लासिक इंटरप्राइजेज एल्मुनियम की वर्कशॉप पर दोपहर के समय दो युवक कुछ सामान खरीदने के लिए आए थे. एक युवक ने वर्कशॉप स्वामी को सामान निकालने में व्यस्त कर दिया, जबकि दूसरा युवक फोन पर बात करता हुआ अंदर पहुंच गया. काफी देर तक युवक फोन पर बात करता रहा और मौका पाते ही चार्जिंग पर लग रहा फोन उठाकर अपने जेब मे डाल लिया. इसके बाद युवक और उसका दूसरा साथी बहाना बनाकर वहां से चले गये. जब वर्कशॉप स्वामी को फोन चोरी होने का शक हुआ तो उसने सीसीटीवी फुटेज चैक किया, जिसमे चोरी की पूरी घटना कैद हो गई.