लक्सरःबाणगंगा क्षेत्र में बालावाली पुल के पास बांध की मरम्मत न होने पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि हर साल बरसात के दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसानों की हजारों बीघा फसल नष्ट होती है. जिसे लेकर बालावाली के पास बांध बनाया गया है, लेकिन खनन माफियाओं ने पत्थरों से बनाई स्टोन पैचिंग को नुकसान पहुंचाया है. जिसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है.
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि यह एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने की वजह से यहां हर साल गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है. जिससे बाढ़ आ जाती है. वहीं, गंगा में स्टोन पैचिग बनवाया गया था, लेकिन खनन माफियाओं ने अपने पट्टे से भी एक किलोमीटर नीचे आकर इस स्टोन पैचिग को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने खुद 17 दिन पहले इसका निरीक्षण किया था. उस समय उन्होंने इसे ठीक करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.