उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज - लक्सर पुलिस

मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक युवक की पड़ोस में ही रहने वाली नाबालिग से दोस्ती हो गई. इसके बाद युवक ने नाबालिग के साथ खेत में दुष्कर्म का प्रयास किया. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास.

By

Published : Sep 17, 2019, 4:03 PM IST

लक्सर: नगर के एक दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. इसके बाद युवक को हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ लिया. आरोपी के पास से हिंदू युवक के नाम की फर्जी आईडी भी बरामद हुई है. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास.

बता दें कि लक्सर नगर निवासी एक युवक मोबाइल की दुकान चलाता है. पड़ोस की ही एक नाबालिग लड़की के साथ उसकी जान पहचान हो गई. सोमवार को युवक युवती को खेत में ले गया और उसे धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. हिंदू संगठन के लोगों को मामले की जानकारी होने पर तत्काल कार्रवाई के लिए पहुंचे. संगठन के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर युवक के पास से एक फर्जी आईडी बरामद हुई, जिसमें उसका नाम सागर लिखा हुआ था. हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी युवक पर नाम बदलने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू

मामले की सूचना पाकर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी बीच किशोरी के परिजन भी मौके पर आ गए और परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है. लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details