लक्सर: नगर के एक दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. इसके बाद युवक को हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ लिया. आरोपी के पास से हिंदू युवक के नाम की फर्जी आईडी भी बरामद हुई है. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि लक्सर नगर निवासी एक युवक मोबाइल की दुकान चलाता है. पड़ोस की ही एक नाबालिग लड़की के साथ उसकी जान पहचान हो गई. सोमवार को युवक युवती को खेत में ले गया और उसे धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. हिंदू संगठन के लोगों को मामले की जानकारी होने पर तत्काल कार्रवाई के लिए पहुंचे. संगठन के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर युवक के पास से एक फर्जी आईडी बरामद हुई, जिसमें उसका नाम सागर लिखा हुआ था. हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी युवक पर नाम बदलने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया.