उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में नाबालिग लड़की का अपहरण, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

हरिद्वार में 15 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि दो युवक उसे घर से बाहर से ही उठा कर ले गए. ऐसे में पुलिस ने लड़की की तलाश में एक टीम गठित की है, जो मामले की जांच कर रही है.

haridwar
haridwar

By

Published : Jun 5, 2022, 6:58 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही लड़की की तलाश के लिए एक पुलिस टीम भी गठित की गई है. इसके अलावा हरिद्वार नगर कोतवाली में भी 16 साल के लड़के की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया है.

नाबालिग लड़की का अपहरण:लड़की के पिता ने बताया कि उनकी 15 साल की नाबालिग बेटी बीती 2 जून से लापता है, जिसके वे लगातार ढूंढ रहे हैं, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. आखिर में जब उन्होंने कोई रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है.
पढ़ें-बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल मांग रही इंसाफ, थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप

नाबालिग के पिता ने बताया कि उनकी 15 साल की बेटी दो जून की रात अपने घर के पास मौजूद थी. आरोप है कि एक युवक शाहबाज निवासी मोहल्ला अंसारियान अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर पहुंचा और उसकी बेटी को जबरन मोटर साइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गया. जब तक उसकी पत्नी घर के अंदर से दौड़कर पहुंची तब तक आरोपी उसकी बेटी को लेकर फरार हो गए थे.

कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की एक टीम नाबालिग की तलाश में गठित कर दी गई है. युवकों की लोकेशन को भी एसओजी की मदद से ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग युवती को बरामद कर लिया जाएगा.
पढ़ें-स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 3 युवतियों समेत 6 को किया अरेस्ट

वहीं, शहर कोतवाली ने बताया कि गौरव गुप्ता निवासी श्री वैश्य पंचायती धर्मशाला के पास मोहल्ला चौहान ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका 16 वर्षीय बेटा अक्षय गुप्ता दो जून की रात को 11 बजे घर से कहीं चला गया, जिसकों परिजनों ने काफी तलाश किया तो पता चला कि वह नावेद नाम के लड़के के साथ गया है. ‌परिजनों ने अपने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए शिकायत दी है. कोतवाल ने बताया कि गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details