हरिद्वार: कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मारामारी ऑक्सीजन को लेकर हो रही है. उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है. हरिद्वार के भेल (बीएचईएल) में भी ऑक्सीजन के दो प्लांट बनाए गए हैं, जहां से भारी मात्रा ने ऑक्सीजन उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में सप्लाई हो रही है. मंगलवार को हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भेल (बीएचईएल) का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने प्राणवायु उपलब्ध करवाने के कार्य में लगी बीएचएल की प्रशंसा की और प्लांट की क्षमता बढ़ाने व नया प्लांट लगाने के लिए भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस संबंध वे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी पत्र लिखकर आग्रह करेंगे. बीएचईएल के ईडी संजय गुप्ता ने कहा गया इस मामले में वह अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आगे की रूपरेखा तय करेंगे.
पढ़ें- बच्चों को भी घेर रही कोरोना की दूसरी लहर, एक साल से कम उम्र के बच्चों को खतरा
बता दें कि जब देश में ऑक्सीजन के लिए हायतौबा मची हुई थी, तब हरिद्वार का भेल आगे आया था. भेल के दो प्लांट से ऑक्सीजन वितरित की जाती है, जिसको उन्होंने मेडिकल संस्थाओं को देने का निर्णय लिया था. ताकि देश में काफी हद तक ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके. हरिद्वार भेल से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई हो रही है, जो उत्तराखंड समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री महाराज ने इन दोनों प्लांटों का निरीक्षण किया.