हरिद्वारःकोरोना वायरस के संदिग्धों की पहचान करने के लिए उत्तराखंड में तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. मुख्य कंट्रोल रूम देहरादून में बना गया है. जबकि, दो मिनी कंट्रोल रूम (सैटेलाइट) हरिद्वार और देहरादून में बनाए गए हैं. इन कंट्रोल रूम के जरिए से तमाम कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाएगी और पूरा डाटा शासन और प्रशासन को दिया जाएगा. वहीं, हरिद्वार 40वीं वाहिनी पीएसी में बना मिनी कंट्रोल रूम 3 जिलों के कोरोना संदिग्धों की मॉनिटरिंग करेगा. जिसमें नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले शामिल हैं.
हरिद्वार के 40वीं वाहिनी पीएसी के मिनी कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. हरिद्वार में बने मिनी कंट्रोल रूम से उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में कोरोना वायरस के जितने भी संदिग्ध होंगे, उनकी पहचान की जाएगी और तमाम संदिग्धों की सूची बनाई जाएगी.