उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': हरिद्वार में मिनी कंट्रोल रूम स्थापित, संदिग्ध मरीजों का डाटा किया जाएगा तैयार - uttarakhand corona control room

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. हरिद्वार में बने मिनी कंट्रोल रूम से उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में कोरोना वायरस के जितने भी संदिग्ध होंगे, उनकी पहचान की जाएगी और तमाम संदिग्धों की सूची बनाई जाएगी.

haridwar news
मिनी कंट्रोल रूम

By

Published : Mar 26, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 8:45 PM IST

हरिद्वारःकोरोना वायरस के संदिग्धों की पहचान करने के लिए उत्तराखंड में तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. मुख्य कंट्रोल रूम देहरादून में बना गया है. जबकि, दो मिनी कंट्रोल रूम (सैटेलाइट) हरिद्वार और देहरादून में बनाए गए हैं. इन कंट्रोल रूम के जरिए से तमाम कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाएगी और पूरा डाटा शासन और प्रशासन को दिया जाएगा. वहीं, हरिद्वार 40वीं वाहिनी पीएसी में बना मिनी कंट्रोल रूम 3 जिलों के कोरोना संदिग्धों की मॉनिटरिंग करेगा. जिसमें नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले शामिल हैं.

हरिद्वार में मिनी कंट्रोल रूम स्थापित.

हरिद्वार के 40वीं वाहिनी पीएसी के मिनी कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. हरिद्वार में बने मिनी कंट्रोल रूम से उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में कोरोना वायरस के जितने भी संदिग्ध होंगे, उनकी पहचान की जाएगी और तमाम संदिग्धों की सूची बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन पर CM ने जाना हाल, अब पूरी तरह होम डिलीवरी व्यवस्था लागू करने की तैयारी

साथ ही उन लोगों से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है. जो किसी के संपर्क में आए हैं या संक्रमित हो चुके हैं. ये सभी जानकारी उनसे जुटाई जाएगी. उसके बाद उस जिले के जिलाधिकारी और सीएमओ को यह सूची दी जाएगी. साथ ही इन जिलों में तत्काल काम करने वाली डॉक्टरों की टीम का गठन भी किया जाएगा.

इसके लिए तीनों जिलाधिकारियों को लेटर भेजा गया है. साथ ही नंबर भी जारी किया गया है. जिसको भी संदिग्धों की जानकारी देनी है वो दे सकते हैं. जिसके बाद तत्काल संबंधित जिले के जिलाधिकारी से कार्रवाई के लिए कहा जाएगा. जबकि, इसका फीडबैक हर रोज लिया जाएगा और रोजाना मुख्य कंट्रोल रूम देहरादून को भेजा जाएगा.

Last Updated : Mar 26, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details