रुड़की:नगर निगम रूड़की की बोर्ड में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल बैठक में मेयर गौरव गोयल के देरी से पहुंचने से पार्षद नाराज हो गए. जिससे उन्होंने एक पार्षद को बैठक की अध्यक्षता के लिए मेयर की कुर्सी पर बैठा दिया. कुछ देर बाद मेयर बैठक में पहुंचे, तभी पार्षद को उनकी कुर्सी पर बैठा देख वह नाराज होकर वापस चले गए. मेयर, पार्षदों और निगम के कर्मचारियों के बीच बैठक को लेकर तनातनी हो गई, लेकिन बैठक शुरू नहीं हो पाई. हंगामें के बाद मेयर ने बैठक को स्थगित करने की घोषणा कर दी. इस दौरान कर्मचारियों ने निगम में जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि मंगलवार को नगर निगम रूड़की की बोर्ड बैठक शुरू होते ही जमकर हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान मेयर के बैठक में देरी से पहुंचने की बात कहते हुए पार्षदों ने पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा को बैठक का अध्यक्ष नियुक्त कर मेयर की कुर्सी पर बैठा दिया और बैठक शुरू करने की बात कही. इस दौरान पार्षद पंकज सतीजा ने वार्ड में लाइट ना लगने का सवाल उठाया, तभी उनकी सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता से तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद निगम के कर्मचारियों ने सहायक नगर आयुक्त का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर चले गए.