उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाला निर्माण बना लोगों के लिए सिर दर्द, मेयर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश - Mayor Anita Sharma Inspection

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा नाला के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है.मेयर ने कहा कि लोगों की समस्याओं का जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं मेयर के आदेश पर नाले को खुलवाने का काम शुरू कर दिया गया है.

Haridwar
मेयर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Apr 13, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 11:07 AM IST

हरिद्वार:शहर के ज्वालापुर स्थित बकरा मार्केट रोड पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा नाला के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. क्षेत्र में पिछले 1 महीने से आसपास के मकानों और दुकानों में नाले के निर्माण के कारण जलभराव हो रहा है. जिसका मेयर अनीता शर्मा ने संज्ञान लिया और मौके पर जाकर निरीक्षण किया.

मेयर अनीता शर्मा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का निस्तारण किया जाएगा और ग्राम्य विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. यदि जल्द ही समस्या का निदान नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मामले की शिकायत की जाएगी. फिलहाल मेयर के आदेश पर नाले को खुलवाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे लोगों के घरों और दुकानों में नाले का गंदा पानी ना जाए.

नाला निर्माण बना लोगों के लिए सिर दर्द.

पढ़ें-चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार, बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई ट्रेवल कारोबारियों की चिंता

इस दौरान में मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा कराए गए कई कार्यों में गड़बड़ी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि लोगों द्वार लगातार शिकायत की जा रही थी, जिसे देखते हुए उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. मेयर ने आगे कहा कि लोगों की समस्याओं का जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Apr 13, 2022, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details