हरिद्वार:शहर के ज्वालापुर स्थित बकरा मार्केट रोड पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा नाला के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. क्षेत्र में पिछले 1 महीने से आसपास के मकानों और दुकानों में नाले के निर्माण के कारण जलभराव हो रहा है. जिसका मेयर अनीता शर्मा ने संज्ञान लिया और मौके पर जाकर निरीक्षण किया.
मेयर अनीता शर्मा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का निस्तारण किया जाएगा और ग्राम्य विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. यदि जल्द ही समस्या का निदान नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मामले की शिकायत की जाएगी. फिलहाल मेयर के आदेश पर नाले को खुलवाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे लोगों के घरों और दुकानों में नाले का गंदा पानी ना जाए.