हरिद्वार: हर की पैड़ी की तर्ज पर अब मां मनसा देवी मंदिर और सती कुंड का भी सौंदर्यीकरण होने जा रहा है. इसके लिए आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही जिलाधिकारी ने मनसा देवी मंदिर और सती कुंड का स्थलीय निरीक्षण भी किया. हर की पैड़ी की तरह ही मनसा देवी मंदिर के लिए सौंदर्यीकरण के लिए संभावित डिजाइन भी जिलाधिकारी ने जारी किया.
धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पैड़ी जल्द ही नए स्वरूप में नजर आने वाली है. इसके लिए डिजाइन और कार्य की डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. जिसके बाद अब धर्मनगरी हरिद्वार के अन्य पौराणिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की योजना भी जिला प्रशासन तैयार कर रहा है. जिसमें सबसे पहले हरिद्वार के सिद्ध मंदिर मां मनसा देवी और पौराणिक सती कुंड के सौंदर्यीकरण को शामिल किया गया है. दोनों ही स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के साथ साथ अधिकारियों की बैठक ली.