हरिद्वार: भाजपा विधायक मदन कौशिक के मोहल्ले (Firing case in Madan Kaushik locality) खन्ना नगर में हुए गोलीकांड में आखिरकार पुलिस ने फरार चल रहे 11 आरोपियों में से प्रमुख विष्णु अरोड़ा को गुरुवार को हरियाणा के अंबाला (Main accused of Khanna Nagar shooting arrested) से धर दबोचा. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस उसे लेकर खन्ना नगर स्थित उसी घटनास्थल पर पहुंची. जहां उससे पूछताछ की गई. इस दौरान सड़क से विष्णु को पुलिस वाले पकड़ कर पूरे मोहल्ले में घुमाते हुए घटनास्थल पर लाए.
बता दें, बीती 6 अगस्त को विधायक मदन कौशिक के घर से कुछ ही दूरी पर मदन कौशक समर्थित एक गुट ने दूसरे गुट के दीपक टंडन के घर पहुंचकर कई राउंड फायरिंग की थी. इस दौरान गिरोह में पहुंचे युवकों के पास तमंचे के साथ लाठी डंडे और नंगी तलवारें भी थी. इस गोलीकांड से न केवल खन्ना नगर बल्कि आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया था. इस मामले में दीपक टंडन ने 15 आरोपियों को नामजद कराया था.
इस मामले में एक आरोपी को पीड़ित पक्ष ने ही पकड़कर पुलिस को सौंपा था, जबकि दूसरे को पुलिस ने शाम तक गिरफ्तार कर लिया था. 2 युवक तीन दिन पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने फरार चल रहे 11 आरोपियों में से 5 को मुख्य आरोपी बनाते हुए उन पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. इसके बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद इनके घर की कुर्की करने की तैयारी थी.
विष्णु अरोड़ा हरियाणा से गिरफ्तार कुर्की की कार्रवाई से पहले ही आरोपी विष्णु अरोड़ा को पुलिस ने गुरुवार सुबह हरियाणा के अंबाला क्षेत्र से गिरफ्तार (Main accused of Khanna Nagar shooting Vishnu Arora arrested) किया. दोपहर करीब 12 बजे पुलिस पहले विष्णु को कोतवाली लाई, जहां से उसे खन्ना नगर स्थित घटनास्थल ले जाया गया. पुलिस विष्णु को पकड़ पैदल ही मुख्य सड़क से मोहल्ले की गलियों में घुमाकर लाई. इलाके में तसल्ली से घुमाने के बाद पुलिस उसे वापस अपने साथ कोतवाली ज्वालापुर ले गई.
जगह जगह लग गई भीड़:विष्णु अरोड़ा को लेकर जब कोतवाली ज्वालापुर पुलिस खन्ना नगर के बाहर पहुंची तो बाहर से लेकर गलियों तक जगह-जगह लोगों की भीड़ विष्णु को देखने के लिए खड़ी नजर आई. कोई पुलिस की कार्रवाई को गलत बता रहा था तो कोई इसे बिल्कुल सही कदम करार दे रहा था.
निश्चिंत नजर आया इनामी विष्णु:कई दिनों तक पुलिस को जगह जगह की खाक छनवाने के बाद हत्थे चढ़ा विष्णु पुलिस के घेरे में भी निश्चिंत नजर आ रहा था. मानो उसे पकड़े जाने का कोई खौफ ही न हो.
फरार अन्य आरोपियों को पकड़ना चुनौती: 15 आरोपियों में से अब तक पुलिस मुख्य आरोपी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अभी भी चार इनामी और छह अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन्हें पकड़ना पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बना हुआ है. उम्मीद लगाई जा रही है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब बाकी इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस जल्द कर सकती है.