हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार के दक्षिण काली पीठाधीश्वर मंदिर के महंत स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने प्रदेश सरकार से अपील की है, कि कुंभ मेले की तैयारियों के लिए अब मात्र 5 महीनों का समय ही बचा है. ऐसे में सरकार को इन 5 महीनों में कुंभ की सभी तरह की व्यवस्थाएं लागू करा देनी चाहिए. कुंभ की तैयारियों के लिए पांच महीने पर्याप्त हैं.
महंत स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज का कहना है कि कुंभ का पहला स्नान मार्च के महीने में होना है. ऐसे में सरकार के पास अभी भी पर्याप्त समय है. सरकार को समय रहते कार्यों में तेजी लानी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थायी कार्यों में अधिक समय लगता है और सभी स्थायी कार्य लगातार हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि कार्य समय रहते पूरे हो जाएंगे. स्वामी कैलाशानंद का कहना है कि ज्योतिषीय योग के अनुसार कुंभ पर्व के समान होता है. ऐसे में कुंभ की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. शुभ मुहूर्त के अनुसार ही कुंभ स्नान संपन्न होंगे.
ये भी पढ़ें:तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली सायरा बानो भाजपा में शामिल