उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ: दक्षिण काली पीठाधीश्वर मंदिर के महंत बोले- सरकार समय रहते पूरी करें तैयारियां - हरिद्वार हिंदी समाचार

दक्षिण काली पीठाधीश्वर मंदिर के महंत ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि महाकुंभ को अब मात्र 5 महीनें ही शेष बचे हैं. ऐसे में सरकार सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुंभ की तिथियों में बदलाव नहीं हो सकता. ऐसे में कुंभ स्नान शुभ मुहूर्त पर ही होंगे.

mahakumbh
महंत ने प्रदेश सरकार से की अपील

By

Published : Oct 11, 2020, 12:04 PM IST

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार के दक्षिण काली पीठाधीश्वर मंदिर के महंत स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने प्रदेश सरकार से अपील की है, कि कुंभ मेले की तैयारियों के लिए अब मात्र 5 महीनों का समय ही बचा है. ऐसे में सरकार को इन 5 महीनों में कुंभ की सभी तरह की व्यवस्थाएं लागू करा देनी चाहिए. कुंभ की तैयारियों के लिए पांच महीने पर्याप्त हैं.

महंत स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज का कहना है कि कुंभ का पहला स्नान मार्च के महीने में होना है. ऐसे में सरकार के पास अभी भी पर्याप्त समय है. सरकार को समय रहते कार्यों में तेजी लानी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थायी कार्यों में अधिक समय लगता है और सभी स्थायी कार्य लगातार हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि कार्य समय रहते पूरे हो जाएंगे. स्वामी कैलाशानंद का कहना है कि ज्योतिषीय योग के अनुसार कुंभ पर्व के समान होता है. ऐसे में कुंभ की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. शुभ मुहूर्त के अनुसार ही कुंभ स्नान संपन्न होंगे.

ये भी पढ़ें:तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली सायरा बानो भाजपा में शामिल

महंत कैलाशानंद ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संयोजन में संत समाज द्वारा भव्य व दिव्य स्वरूप में कुंभ आयोजित करने की तैयारियां की जा रही थी. लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए ये सब अब संभव नहीं लग रहा है. लेकिन महाकुंभ फिर भी होगा, क्योंकि इसे टाला नहीं जा सकता और ना ही कुंभ स्नान की तिथियों में कोई बदलाव किया जा सकता है. वहीं, उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से कुंभ की तैयारियों में तेजी लाने और आधे अधूरे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:बागेश्वर से भागकर हल्द्वानी पहुंचा नाबालिग प्रेमी जोड़ा

स्वामी कैलाशानंद का ये भी कहना है कि महा कुंभ को लेकर देश-दुनिया के श्रद्धालु खासे उत्साहित हैं. ऐसे में अगले 5 महीनों में परिस्थितियां अवश्य बदलेंगी. उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से कोरोना महामारी भी समाप्त होगी और कुंभ मेला अपने अलौकिक रूप में संपन्न होगा. हरिद्वार के गंगा तट पर विशाल संत समागम, देश-दुनिया को नई दिशा देगा. सनातन संस्कृति की पताका को देश दुनिया में फहराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details