उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नामांकन से पहले मदन कौशिक ने गंगा पूजन और यतीश्वरानंद ने किया हवन, मांगा जीत का आशीर्वाद - यतीश्वरानंद ने गंगा पूजा व हवन कर जीत की प्रार्थना की

नामांकन से पहले मदन कौशिक व यतीश्वरानंद ने गंगा पूजा व हवन कर जीत की प्रार्थना की. मदन कौशिक ने भगवान महादेव के ससुराल दक्ष प्रजापति मंदिर में माथा टेकने के बाद हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर में आर्य समाज पद्धति से हवन यज्ञ कर सफलता प्रदान करने की कामना की.

victory prayer
जीत की प्रार्थना

By

Published : Jan 25, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 2:29 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर धर्मनगरी हरिद्वार में नामांकन की प्रक्रिया इस समय चरम पर है. चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी कोई गंगा पूजन कर रहा है तो कोई हवन पूजन के बाद नामांकन पत्र भरने जा रहा है. सभी प्रत्याशी गंगा पूजा और हवन कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.

मंगलवार को हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भगवान महादेव के ससुराल दक्ष प्रजापति मंदिर में माथा टेकने के बाद हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. वहीं, दूसरी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर में आर्य समाज पद्धति से हवन यज्ञ कर सफलता प्रदान करने की कामना की.

मदन कौशिक ने गंगा पूजन और यतीश्वरानंद ने किया हवन

ये भी पढ़ेंः कौशिक-यतीश्वरानंद का साथ देने हरिद्वार पहुंचे धामी, हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन

वहीं, दक्ष मंदिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नामांकन से पहले भगवान शिव और मां गंगा का आशीर्वाद लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

Last Updated : Jan 25, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details