लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में मां जगदंबा मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यहां बीते 52 सालों से हर साल चौदस मेले का आयोजन होता आ रहा है. नवरात्रों के दिनों में प्रथम नवरात्र से लेकर चौदस तिथि तक मंदिर में अखंड ज्योति जलती है. लक्सर क्षेत्र के आसपास के लोग जो भी नवरात्रों के दिनों में जागरण करवाते हैं. वे जोत जगदंबा मंदिर से लेकर जाते हैं. इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यता भी काफी प्रसिद्ध है. मान्यता है कि मां जगदंबा ने स्वयं इस मंदिर को बनाने की आज्ञा दी थी.
बता दें कि इस मंदिर का निर्माण लाला श्यामलाल गुप्ता ने करवाया था. कहा जाता है कि लाला श्याम लाल को मां जगदंबा ने सपने में दर्शन देकर इस जगह पर मंदिर स्थापित करने को कहा था. जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया गया.
वहीं, मां जगदंबा के मंदिर के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा आज भी बनी हुई है. नवरात्रों के दिनों में प्रथम नवरात्र से लेकर चौदस तिथि तक मंदिर में अखंड ज्योति जलती रहती है. लक्सर से लेकर अन्य प्रदेश के भक्तजन मंदिर में आकर अपनी हाजरी लगाते हैं.