उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: पाइप लाइन से रसोई में पहुंचेगी गैस, प्रमोद को मिला पहला कनेक्शन - कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक

शनिवार को अंबेडकरनगर में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने रसोई गैस पाइप लाइन योजना का शुभारंभ किया.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jan 11, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 8:52 PM IST

हरिद्वार:अब आपको रसोई गैस के लिए एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्योंकि शनिवार से हरिद्वार में पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई होनी शुरू हो गई है. उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ज्वालापुर में एक घर में कनेक्शन से इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की. मंत्री कौशिक ने दावा किया है कि एक साल के अंदर हरिद्वार के 70 प्रतिशत घरों में सीधे पाइप लाइन से गैस पहुंचेगी.

पाइप लाइन से रसोई में पहुंचेगी गैस

घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने की योजना पर करीब पिछले दो सालों से काम चल रहा था, जो अब जाकर पूरा हुआ है. शनिवार को मंत्री मदन कौशिक ने ज्वालापुर में अंबेडकरनगर निवासी प्रमोद को पहला कनेक्शन देकर इस योजना का उद्घाटन किया.

पढ़ें- नैनीताल: बर्फबारी ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें, कई संपर्क मार्ग बंद

इस दौरान मंत्री कौशिक ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने पाइप लाइन से घर-घर गैस पहुंचाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने आज पूरा कर दिया है. एक साल के अंदर पंचपुरी के 70 प्रतिशत घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाई जाएगी.

Last Updated : Jan 11, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details