हरिद्वार:अब आपको रसोई गैस के लिए एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्योंकि शनिवार से हरिद्वार में पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई होनी शुरू हो गई है. उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ज्वालापुर में एक घर में कनेक्शन से इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की. मंत्री कौशिक ने दावा किया है कि एक साल के अंदर हरिद्वार के 70 प्रतिशत घरों में सीधे पाइप लाइन से गैस पहुंचेगी.
घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने की योजना पर करीब पिछले दो सालों से काम चल रहा था, जो अब जाकर पूरा हुआ है. शनिवार को मंत्री मदन कौशिक ने ज्वालापुर में अंबेडकरनगर निवासी प्रमोद को पहला कनेक्शन देकर इस योजना का उद्घाटन किया.