रुड़की: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहाँ देशभर में लॉकडाउन किया गया है. तो वहीं, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को समय सीमा के अंदर खोलने की छूट दी गई है. ताकि जरूरतमंद लोग जरूरी सामान की खरीदारी कर सके. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है. ऐसे में कुछ लोग इस छूट का नाजायज़ फायदा उठाते हुए ऐसी दुकानों को भी खोल रहे हैं जो आवश्यक श्रेणी में नहीं आती है. जैसे स्टेशनरी, मोबाइल शॉप आदि. ऐसे दुकान स्वामियों पर स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सूचना पर ऐसे ही कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई की है, जो बिना परमिशन दुकाने खोले हुए थे. कुछ दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया है. साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है.