हरिद्वार:ज्वालापुर में मजार पर हो रहे सालाना उर्स में हंगामा हो गया. कुछ दबंगों ने कुर्सियां तक तोड़ डाली. मामला सोमवार देर रात का है. जब सालाना उर्स के मौके पर मजार में कव्वाली का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इस बीच स्थानीय युवकों में कुर्सी पर बैठने को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई. युवकों ने एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी.