उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ समाप्ति के बाद क्षेत्र में गंदगी का अंबार, सांस लेना हुआ मुश्किल - कुंभ क्षेत्र में गंदगी से लोगों को हो रही दिक्कतें

हरिद्वार में कुंभ मेला खत्म होने के बाद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. आलम ये है कि आसपास के लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. वहीं लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : May 4, 2021, 12:51 PM IST

हरिद्वारःकुंभ मेला संपन्न होने के बाद समस्त मेला क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मेला क्षेत्र बैरागी कैंप, रोड़ी बेलवाला, पंतदीप, चंडी दीप क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों व साधु-महात्माओं के लिए बनाए गए अस्थाई सार्वजनिक शौचालय का मल-मूत्र सड़कों पर बहने से समस्त मेला क्षेत्र की दुर्गंध से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कुंभ समाप्ति के बाद क्षेत्र में गंदगी का अंबार,

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल

वहीं पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने सीएम तीरथ सिंह रावत से कुंभ मेला क्षेत्र को साफ कराने और इलाके में कीटाणुनाशक रसायन के छिड़काव की मांग की है. संजय चोपड़ा ने कहा बैरागी कैंप व समस्त मेला क्षेत्र में जितने भी सार्वजनिक शौचालय बनाए गए थे, उनका मल-मूत्र कुंभ मेला समाप्ति के उपरांत सीवरेज पम्पिंग टैंकों के माध्यम से उठाया जाना चाहिए था. लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इलाके में दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना भी दुश्वार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details