हरिद्वार: जिला प्रशासन के नगर के व्यवसायियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला पर्यटन कार्यालय में आयोजित बैठक में जमकर हंगामा हुआ. व्यापारियों ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. वहीं, मामला बढ़ता देख अधिकारी बैकफुट पर आ गए और व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
दरअसल, इस बैठक में अपर मेला अधिकारी का चार्ज संभाल रहे आईएएस अफसर अंशुल ने व्यापारियों और सभी कर्मचारियों को कोरोना जांच कराने के बाद आइसोलेट होने की बात कही. जिस पर होटल व्यवसायी कुलदीप शर्मा ने आपत्ति जताई और कहा कि कोरोना काल में दो-चार कर्मचारी ही उनके पास काम कर रहे हैं. अगर उन्हें भी आइसोलेट कर दिया जाएगा तो होटल बंद करना पड़ेगा. ऐसे में उन्होंने सभी व्यापारियों और कर्मचारियों का रेपिड टेस्ट करवाने की सलाह दी.