उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: 'कोरोना टैक्स' का शराब कारोबारियों ने किया विरोध, कल से दुकानें बंद करने का ऐलान - हरिद्वार हिंदी समाचार

राज्य सरकार द्वारा शराब पर कोरोना टैक्स लगाए जाने के बाद शराब कारोबारियों पर अधिभार बढ़ गया है. इसके विरोध में शराब व्यापारियों ने कल से शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है.

haridwar
शराब कारोबारियों ने किया दुकानें बंद करने का ऐलान

By

Published : May 14, 2020, 4:26 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश सरकार की ओर से शराब पर कोरोना टैक्स लगाया गया है, जिसका शराब व्यापारी विरोध कर रहे हैं. वहीं, शराब कारोबारियों ने कल से शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया है.

इसी कड़ी में शराब व्यवसायियों ने एक बैठक की, जिसमें कल से शराब की दुकानों को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया. व्यवसायियों का कहना है, कि पिछले 1 महीने में उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है. व्यापारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष का माल अभी तक नहीं बिक सका है. वहीं नए वित्तीय वर्ष में जबरन शराब की दुकान को खोलने का दबाव आबकारी विभाग द्वारा बनाया जा रहा है.

शराब कारोबारियों ने किया दुकानें बंद करने का ऐलान

ये भी पढ़ें: केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कृषि एवं उद्योग नीति के विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत

शराब कारोबारियों का कहना है, कि इस महीने का अधिभार वो देने में असमर्थ हैं, जिसके चलते सभी शराब कारोबारियों ने कल से शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है. शराब व्यापारियों का कहना है, कि जब तक राज्य सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक कोई भी शराब व्यवसायी अपनी दुकानें नहीं खोलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details