उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लेखपाल मांगों को लेकर धरने पर बैठे, आर-पार की लड़ाई का एलान - lekhpal

हरिद्वार में लेखपाल तहसील परिसर में धरने में बैठे हुए हैं. ये धरना प्रमोशन और अमीनो को दिए जा रहे प्रमोशन कोटे को लेकर किया जा रहा है.

धरने पर बैठे लेखपाल.

By

Published : Jun 14, 2019, 6:05 AM IST

हरिद्वार: तहसील परिसर में लेखपाल अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. लेखपालों का आरोप है कि प्रशासन उनके कुछ अधिकारियों को हटाकर आमीनो को सौंप रहा है. उन्होंने बताया कि वो मामले की शिकायत कई बार प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, जिस वजह से मजबूरन धरना करना पड़ रहा है. लेखपालों का कहना है कि वो मुख्यमंत्री तक अपनी मांग को पहुचाएंगे उसके बाद भी कुछ नहीं होता तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

धरने पर बैठे लेखपाल.

लेखपालों का कहना है कि सरकार की नीति काफी गलत है. यहां जो किसी पद के काबिल नहीं है उसे पद मिल रहा है. इसी के खिलाफ धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आमीनो की डिग्री 12वीं की है और लेखपालों की डिग्री ग्रेजुएशन है. लेखपाल के प्रमोशन से 6 प्रतिशत कोटा अमीनो को दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि लेखपाल का प्रमोशन कानूनों पद पर हैं और अमीनो को सीधा नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोशन के लिए यह नियम बनाया गया है, जो बिल्कुल गलत है.

पढ़ें-शिक्षकों की नियुक्ति पर फिर महकमे की जुगाड़ व्यवस्था, 4000 अस्थायी नियुक्तियों का रास्ता साफ

लेखपाल बृजभूषण का कहना है कि आमीनो को पैमाइश की टेक्निकल या फील्ड की कोई जानकारी नहीं होती है. उन्होंने बताया कि लेखपालों ने ये निर्णय ले लिया है कि जबतक यह नियम वापस नहीं होता है तबतक आंदोलन जारी रहेगा. लेखपालों ने बताया कि उनका धरना 10 जून से जारी है, लेकिन अभी तक कोई भी उच्च अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा. लेखपालों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक जाएगी और उग्र आंदोलन करेंगे

वहीं, लेखपालों की हड़ताल की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, लेखपाल पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उनका साफ कहना है कि नियम को वापस न होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details