लक्सर: कोतवाली पुलिस ने खरंजा कुतुबपुर में बीते 2 दिन पहले युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. युवक की पत्नी ने ही उसकी हरकतों से तंग आकर हत्या को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद इस घटना का खुलासा हो गया. मृतक की पत्नी ने बताया कि आए दिन उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिससे तंग आकर उसने शराब के नशे में गहरी नींद में सो रहे अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.