लक्सर:कोतवाली के भीकमपुर चौकी क्षेत्र के बाढ़ गंगा रामपुर रायघटी से अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए वाहनों को सीज किया गया है.
लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. गंगा नदी से अवैध खनन में लगी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी हैं. पुलिस की टीम चौकी प्रभारी भीकमपुर मनोज नौटियाल के साथ अवैध खनन को रोकने को लेकर आज गश्त कर रही थी. तभी गंगा नदी में अवैध खनन कर उसका परिवहन कर रही ट्रैक्टर-ट्रालियां पुलिस के हाथ लग गयीं.
पुलिस ने लक्सर में पकड़ीं अवैध खनन सामग्री ले जा रही तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली - गंगा नदी में अवैध खनन
हरिद्वार जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. लक्सर में पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी हैं.
अवैध खनन सामग्री
ये भी पढ़ें: मसूरी में रिस्पना नदी के उद्गम स्थल मौसी फॉल में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन
अवैध खनन सामग्री से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां गंगा के पास रामपुर रायघटी से पकड़ी गईं. पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालकों से खनन से संबंधित दस्तावेज मांगे. दस्तावेज चालकों के पास नहीं थे. पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को चौकी भीकमपुर में सीज कर दिया. एसआई मनोज नौटियाल ने बताया कि तीनों वाहनों की अवैध खनन की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है.