लक्सर: खानापुर थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, खानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मंगलवार को उनकी नाबालिग पोती घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. तभी रास्ते में पहले से ही मौजूद गौरव नाम के युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और खेत में खींचने का प्रयास करने लगा.
पढ़ें-हरिद्वार में CM धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत, बोले- मैं भी हूं शिव भक्त
वहीं, किसी तरह से नाबालिग लड़की आरोपी से पीछा छुड़वाकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे तुगलपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.
खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के संबंध शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही इस मामले में मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया.