उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, बीजेपी विधायक ने दी तहरीर

कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे पर दिए बयान के बाद देशभर में उबाल है. लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कनखल थाने में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज की मांग की है.

mehbooba-mufti
mehbooba-mufti

By

Published : Oct 26, 2020, 7:45 PM IST

हरिद्वारःहाल ही में कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का दिया बयान अब उनके गले की फांस बन गया है. उनके तिरंगे को लेकर किए बयान पर सियासत चरम पर है. अब लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कनखल थाने में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ तहरीर दी है.

संजय गुप्ता का कहना है कि जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है. लेकिन जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का ये कहना कि हम तिरंगा नहीं उठाएंगे कहना आपत्तिजनक है. ऐसे में उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए.

लक्सर पुलिस को तहरीर सौंपते संजय गुप्ता

पढ़ेंः नवंबर में प्रदेश को मिलेगा पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना, ये होगी खासियत

विधायक संजय गुप्ता ने इसे लेकर कनखल में एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कायम करने की मांग की है. संजय गुप्ता का कहना है कि अगर उन्हें पाकिस्तान से इतना ही लगाव है तो वह पाकिस्तान जा सकती हैं.

बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक बयान में कहा था कि जब तक उन्हें जम्मू-कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिलेगा, तब तक वह तिरंगा भी नहीं उठाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details