लक्सर:क्षेत्र के किसानों ने सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं होने और केंद्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.
क्षेत्र के किसानों द्वारा शुगर मिल लक्सर में गन्ने की सप्लाई लगातार जारी है. मगर किसानों को यह नहीं मालूम कि उनका गन्ना किस रेट पर मिल में जा रहा है. क्योंकि सरकार ने अभी तक गन्ने का कोई निश्चित दाम फिक्स नहीं किया है. इस बात को लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी रोष व्याप्त है.
इसी मुद्दे को लेकर लक्सर गन्ना सोसायटी परिसर में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह जल्दी ही गन्ने का रेट निर्धारित करे. वहीं किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की भी मांग की है.
पढ़ेंः तेज रफ्तार वाहन ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल
किसान धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि जब किसानों को किसी कानून की आवश्यकता नहीं है तो उन पर जबरदस्ती ये कानून क्यों थोपने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने मांग की है कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट के हिसाब से एमएसपी लागू की जाए या सरकार यह कानून बनाए कि एमएसपी से कम रेट पर किसानों का माल नहीं खरीदा जाएगा. उसके बाद चाहे उनका माल अडानी ले या गांव का कुम्हार, लेकिन एक निश्चित सीमा सरकार को बनानी होगी जिससे कम पर किसान अपना माल नहीं बेचें या कोई खरीद सकें. इसके बाद सभी किसानों ने तहसील परिसर में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी को सौंपा.