उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन, सड़क पर उतरे SDM

लक्सर के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बालावाली तिराहे पर खड़े होकर बेवजह घूमने वाले लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

By

Published : Apr 19, 2020, 11:41 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 10:10 AM IST

laksar  administration
लक्सर प्रशासन

लक्सर:लॉकडाउन के दौरान छूट देने के बाद भी लक्सर में लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. इस दौरान लोगों को सबक सिखाने के लिए लक्सर के एसडीएम को सड़क पर उतरना पड़ा.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक छूट दी हुई है. जिसका फायद उठाकर लोग बेवजह सड़कों पर आवाजाही कर रहे हैं. आज शाम लक्सर के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बालावाली तिराहे पर खड़े होकर बेवजह घूमने वाले लोगों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.

पढ़ें:देहरादून: रमजान को लेकर एसपी सिटी ने क्षेत्राधिकारीयों के साथ मिलकर बनाई प्लानिंग

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की. नगर में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें लगभग एक दर्जन भर लोगों का चालान किया गया है. इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.

Last Updated : Apr 20, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details