लक्सर:लॉकडाउन के दौरान छूट देने के बाद भी लक्सर में लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. इस दौरान लोगों को सबक सिखाने के लिए लक्सर के एसडीएम को सड़क पर उतरना पड़ा.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक छूट दी हुई है. जिसका फायद उठाकर लोग बेवजह सड़कों पर आवाजाही कर रहे हैं. आज शाम लक्सर के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बालावाली तिराहे पर खड़े होकर बेवजह घूमने वाले लोगों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.