लक्सर:पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन के कारण यातायात के सभी साधन बंद है. बाहर से आने वाले मजदूर और फैक्ट्री में कार्यरत लोग घरों की तरफ रुख करने लगे हैं. फैक्ट्री बंद होने से उनके आगे यही चारा बच गया है. वहीं बेबस मजदूर घर जाने के लिए साधन की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं. वहीं, आवाजाही का साधन न मिलने से मजदूर लोग पैदल ही घरों की ओर जा रहे हैं.
मजदूरों को बॉर्डर बंद होने की वजह से लक्सर में ही रोक दिया गया है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने सहायता करते हुए उन्हें लक्सर के युवराज पैलेस, निरंकारी भवन रेन बसेरा व नगर पालिका के बरात घर में शरण दी है. वहीं, स्थानीय लोगों भी बढ़-चढ़कर इन लोगों की सेवा करने के लिए आगे आए हैं. लक्सर गांव के लोगों ने इनके खाने पीने की व्यवस्था की.