उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ मेला पुलिस ने 400 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया

कुंभ में बिछड़ों को अपनों से मिलाने के लिए कुंभ मेला पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है. जिसके तहत कुंभ मेला पुलिस ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए खोया-पाया केंद्र बनाया है. इसके जरिए पिछले स्नान में लगभग 400 लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया गया.

Kumbh Mela Police
Kumbh Mela Police

By

Published : Mar 19, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 5:36 PM IST

हरिद्वारः कुंभ हमेशा से ही स्नान और संतो के अलावा अगर किसी कारण से चर्चित रहा है, तो वह है कुंभ में अपनों से बिछड़ने के मामलों में. हिंदी फिल्म में भी अगर किसी के बिछड़ने का दृश्य दर्शाया जाता है, तो वह भी कुंभ मेले में ही. लेकिन इस बार कुंभ में लोग अपनों से ना बिछड़ें, इसके लिए कुंभ पुलिस ने जहां खोया-पाया सेंटर बनाया है, वहीं, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पुलिस कुंभ में खोए हुए लोगों को अपनो से मिलाने का काम कर रही है. कुंभ में बिछड़ने वाली कहावत को इस बार कुंभ मेला पुलिस उल्टा करने के मूड में है.

कुंभ मेला पुलिस ने 400 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया.

कुंभ 2021 में उत्तराखंड पुलिस लोगों के खोने और उनको अपने परिजनों से मिलाने के लिए खोया-पाया केंद्र खोला गया है, जिसके बारे में जानकारी देते हुए कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ पर्व के पहले स्नान से ही खोया-पाया केंद्र कार्य कर रहा था. हालांकि, यह पहले ट्रायल के रूप में ही कार्य कर रहा था, जिसमें पुलिस को बिछड़े हुए परिवारों को मिलाने में खासी सफलता मिली थी.

ये भी पढ़ेंःकुंभ व्यवस्था को लेकर फलहारी बाबा नाराज, चुनाव में परिणाम भुगतने की चेतावनी

उनके अनुसार पिछले स्नान में लगभग 400 लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुंभ में कोई अपने परिवार से ना बिछड़े, इसके लिए कुंभ मेला क्षेत्र में हर सेक्टर में एक खोया-पाया सेंटर बनाया जाएगा. तो वहीं, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से केवल 30 सेक्टरों में बने खोया-पाया सेक्टर ही नहीं कुंभ पुलिस में लगा हर पुलिसकर्मी खोया-पाया सेंटर के तौर पर कर पायेगा. जिसके माध्यम से हर पुलिसकर्मी के पास हर खोए-पाए की जानकारी रहेगी.

Last Updated : Mar 19, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details