हरिद्वारः कुंभ हमेशा से ही स्नान और संतो के अलावा अगर किसी कारण से चर्चित रहा है, तो वह है कुंभ में अपनों से बिछड़ने के मामलों में. हिंदी फिल्म में भी अगर किसी के बिछड़ने का दृश्य दर्शाया जाता है, तो वह भी कुंभ मेले में ही. लेकिन इस बार कुंभ में लोग अपनों से ना बिछड़ें, इसके लिए कुंभ पुलिस ने जहां खोया-पाया सेंटर बनाया है, वहीं, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पुलिस कुंभ में खोए हुए लोगों को अपनो से मिलाने का काम कर रही है. कुंभ में बिछड़ने वाली कहावत को इस बार कुंभ मेला पुलिस उल्टा करने के मूड में है.
कुंभ 2021 में उत्तराखंड पुलिस लोगों के खोने और उनको अपने परिजनों से मिलाने के लिए खोया-पाया केंद्र खोला गया है, जिसके बारे में जानकारी देते हुए कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ पर्व के पहले स्नान से ही खोया-पाया केंद्र कार्य कर रहा था. हालांकि, यह पहले ट्रायल के रूप में ही कार्य कर रहा था, जिसमें पुलिस को बिछड़े हुए परिवारों को मिलाने में खासी सफलता मिली थी.