उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण-पत्रों के बलबूते पाई नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्सर खानपुर पुलिस ने फर्जी प्रमाण-पत्रों के बलबूते शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था.

Laksar latest news
फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर पाई नौकरी

By

Published : Mar 4, 2022, 3:35 PM IST

लक्सर:खानपुर पुलिस ने फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. मई 2021 में तत्कालीन उप शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा खानपुर के आरोपी लोकेश कुमार निवासी बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया. ऐसे में पुलिस ने प्रीतम सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की है और उसे धामपुर से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में यह पता चला कि रणवीर उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र सुखराम निवासी खुर्द खादराबाद थाना स्योहारा जिला बिजनौर के लोकेश कुमार के फर्जी प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहा था जबकि, उसकी शैक्षिक योग्यता बहुत कम थी. वहीं, प्रथम दृष्टया शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी यही लगा था कि लोकेश कुमार फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी कर रहा है, जबकि, उसके डॉक्यूमेंट सही थे और प्रीतम सिंह उसके फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा था.

पढ़ें-देहरादून में कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में की थी वारदात

ऐसे में पुलिस फर्जी प्रमाण-पत्र लगाकर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे आरोपी प्रीतम सिंह को तलाश कर रही थी, जो काफी समय से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. लिहाजा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी प्रीतम सिंह को धामपुर शहर जिला बिजनौर यूपी से गिरफ्तार कर लिया. खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया की फर्जी कागजों के बलबूते आरोपी शिक्षा विभाग में नौकरी कर प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायालय में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details