हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा जल भरने के लिए बड़ी तादाद में कांवड़िए पहुंच रहे हैं. रविवार को एक कावड़िए ने नशे में धुत होकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति के सिर पर चढ़ गया, जिसे बड़ी मुश्किल से लोगों ने नीचे उतारा.
नशे में धुत कांवड़िए का शिव मूर्ति पर 'तांडव', बामुश्किल हुआ काबू
हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति पर नशे में धुत एक कांवड़िया चढ़ गया. आसपास मौजूद लोगों ने कांवड़िए को बमुश्किल नीचे उतारा.
कांवड़ यात्रा के चलते इन दिनों चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद हैं. लेकिन पुलिस की मौजूदगी में नशे में धुत एक कांवड़िया स्टेशन परिसर में लगी भगवान शिव की मूर्ति के सिर पर चढ़ गया.
पढ़ें-बाघ के हमले में शख्स की मौत, डेड बॉडी की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी, हरदा ने हाईवे किया जाम
कांवड़िए को भगवान शिव की मूर्ति से उतारने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं उतरा. बाद में जब लोगों का गुस्सा बढ़ता देख वह नीचे उतर आया. हैरानी की बात यह रही कि स्टेशन परिसर में इन दिनों काफी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है. लेकिन काफी देर चले इस हंगामे के बावजूद कोई पुलिसकर्मी न तो मौके पर आया और ना ही उस कांवड़िए को नीचे उतारने की जरूरत समझी.