उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन UK 2022: जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, दिया ये संदेश - Haridwar Hindi News

अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार के कड़च मोहल्ले में पहुंचे. यहां उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इससे पहले जेपी नड्डा रायवाला में पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए.

JP Nadda on Uttarakhand tour
JP Nadda on Uttarakhand tour

By

Published : Aug 21, 2021, 3:04 PM IST

हरिद्वार: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. जेपी नड्डा के दौरे का आज दूसरा दिन है. नड्डा ने आज दूसरे दिन कड़च मोहल्ले पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इससे पहले जेपी नड्डा रायवाला में पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए. इस मौके पर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया.

इस मौके पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है. इसी संदेश के साथ हम सब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यह साबित कर दिया है कि उनका अधूरा मिशन नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे.

नड्डा ने बाबा साहेब की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर

बता दें, आज जेपी नड्डा हरिद्वार के निजी होटल में उत्तराखंड के सभी बीजेपी जिला पंचायत सदस्यों और नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके बाद शाम को साधु-संतों के साथ भी एक कार्यक्रम प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details