रुड़की:झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने मुंडेट गांव के लोगों को बड़ी सौगात दी है. कर्णवाल ने मुंडेट गांव में लाखों रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. जिसको लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया. वहीं मुंडेट गांव के लिए सड़क 40 साल पहले बनी थी. लेकिन देखरेख के अभाव में सड़क की जर्जर हालत हो गई थी. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको दुरुस्त करने की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते रहे हैं.
झबरेड़ा विधायक ने ग्रामीणों को दी सौगात, जल्द 40 साल पुराने बदहाल सड़क की बदलेगी तस्वीर
बीजेपी विधायक ने देशराज कर्णवाल ने मुंडेट गांव में 53.56 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. जिसकी मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी.
इस मौके पर विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि यह सड़क 40 साल पहले बनी थी जो अब बदहाल हो चुकी है. बरिश में लोगों को निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इस सड़क के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी. उनके द्वारा सड़क का उद्घाटन कर दिया गया है. जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि सड़क 53.56 लाख रुपये की लागत से बनेगी. इसके साथ ही मुंडेट तक इंटरलॉकिंग भी की जाएगी. यह सड़क गांव के एक छोर से दूसरे छोर तक निकलेगी. जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. सड़क बनने के बाद लोगों को अतिरिक्त दूरी नहीं नापनी पड़ेगी.