उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी होटल व ट्रेवल्स व्यवसायियों को विशेष निर्देश

हरिद्वार में कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी होटलों और ट्रेवल्स व्यवसायियों साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है. साथ ही होटलों के सभी कमरों में सेनेटराइज व मास्क रखने को भी कहा गया है.

haridwar
कोरोना से बचाव के निर्देश

By

Published : Mar 17, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 5:37 PM IST

हरिद्वार: जहां कोरोना वायरस का डर पूरे देश के लोगो के बीच देखा जा रहा है. वही दूसरी और कोरोना वायरस से लोगो को बचाव करने व सफाई के लिए जागरूक करने के लिए कई सामाजिक संस्थाए आगे आयी है. धर्म नगरी हरिद्वार हरकी पैड़ी पर महिलाओं द्वारा यहां आ रहे तीर्थ श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क बांटे गए.

सभी यात्रियों व आम व्यापारी को भी मास्क वितरित किये गए साथ ही लोगो को वायरस से बचने व अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया. वहीं हरिद्वार जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नोटियाल ने भी कोरोना वायरस के को देखते हुए सभी होटल व ट्रेवल्स व्यवसायियों को विशेष निर्देश दिए है.

कोरोना से बचाव के निर्देश

ये भी पढ़े:कोरोना का कहर: अलर्ट के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, लगातार बरती जा रही लापरवाही

जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नोटियाल का कहना है की हमे सभी होटलों व ट्रेवल्स व्यवसायियों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है. साथ ही होटलों के सभी कमरों में सेनेटराइज व मास्क रखने को भी कहा गया है.यदि किसी भी यात्री में खांसी, जुकाम जैसी समस्या देखी जाए तो उसकी सूचना तुरंत होटल के द्वारा सीएमओ कार्यालय व जिला पर्यटन अधिकारी को दिये जाने की आदेश भी दिए गए है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details