रुड़की:एक तरफ तो उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक हथियारों से लैस करने की बात चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ थाने में रखे हथियार चलने लायक भी नहीं है. ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसकी पोल खुद हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर के निरीक्षण में खुली.
दरअसल, हुआ ये कि शुक्रवार 10 फरवरी को हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में अर्ध वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. तभी एसपी ने माल खाने और वहां रखे हथियारों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर ने वहां मौजूद एक दारोगा का एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) खोलने और लोड करने का कहा. बस फिर क्या था दारोगा साहब ने बड़ी चुस्ती के साथ राइफल उठाई और उसे खोलने का प्रयास करने लगे, लेकिन राइफल इस कदर जाम थी कि वो खुल ही नहीं पाई.
ये भी पढ़ें:Unempolyed Protest: एक पोस्ट से देहरादून की सड़कों पर खड़ा हो गया बवाल, रातों-रात सैंकड़ों बेरोजगार राजधानी में जुटे