उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Police: स्मार्ट पुलिसिंग की खुली पोल, SP के सामने राइफल भी लोड नहीं कर पाया दारोगा!

उत्तराखंड पुलिस कितने आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करती है. इसकी एक बानगी 10 फरवरी शुक्रवार को हरिद्वार जिले के रुड़की में देखने को मिला, जब एसपी देहात स्वप्न किशोर के निरीक्षण के दौरान दारोगा एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) लोड भी नहीं कर पाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 10, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 10:37 PM IST

स्मार्ट पुलिस के हथियार किसी काम के नहींं.

रुड़की:एक तरफ तो उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक हथियारों से लैस करने की बात चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ थाने में रखे हथियार चलने लायक भी नहीं है. ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसकी पोल खुद हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर के निरीक्षण में खुली.

दरअसल, हुआ ये कि शुक्रवार 10 फरवरी को हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में अर्ध वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. तभी एसपी ने माल खाने और वहां रखे हथियारों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर ने वहां मौजूद एक दारोगा का एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) खोलने और लोड करने का कहा. बस फिर क्या था दारोगा साहब ने बड़ी चुस्ती के साथ राइफल उठाई और उसे खोलने का प्रयास करने लगे, लेकिन राइफल इस कदर जाम थी कि वो खुल ही नहीं पाई.
ये भी पढ़ें:Unempolyed Protest: एक पोस्ट से देहरादून की सड़कों पर खड़ा हो गया बवाल, रातों-रात सैंकड़ों बेरोजगार राजधानी में जुटे

इसके बाद दारोगा साहब ने दूसरी राइफल उठाई, जिसे उन्होंने फटाक से लोड भी कर दिया और खोल भी दिया. हालांकि, यहां दारोगा साहब तो एसपी देहात के निरीक्षण में पास हो गए, लेकिन उनकी एक राइफल फेल हो गई. जिस पर एसपी देहात ने कड़ी नाराजगी जताई.

एसपी देहात ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि थानों में रखे हथियारों की समय-समय पर सफाई कराई जाए और उनका अच्छे से रखरखाव किया जाए. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान माले खाने में रखे हैंड गल्वस की हालत भी देखकर एसपी देहात का पारा चढ़ गया. साथ ही एसपी देहात ने थाने में मौजूद हैंडी कैमरा को भी बदलने के निर्देश दिए.

Last Updated : Feb 10, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details