हरिद्वारःभारत ने अंतरिक्ष में एक नया रिकार्ड स्थापित किया है. अंतरिक्ष में सुरक्षा के लिए एंटी सैटेलाइट मिसाइल तकनीक स्थापित करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बन गया गया है. बुधवार को वैज्ञानिकों ने लो अर्थ आर्बिट में 300 किलोमीटर दूर एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया. यह ऑपरेशन मिशन शक्ति भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल ए-सेट के जरिए 3 मिनट में पूरा किया गया. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी.
अंतरिक्ष में सुरक्षा के लिए एंटी सैटेलाइट मिसाइल तकनीक स्थापित करने को लेकर स्पेस विशेषज्ञ आरसी कपूर ने इसके बारे ईटीवी भारत को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अंतरिक्ष की कक्षा में कई सैटेलाइट चक्कर काट रहे हैं. विभिन्न देश अपनी जरूरतों के मुताबिक इन सैटेलाइट का प्रयोग संचार, प्रसारण, मानचित्रण और डिफेंस के लिए लिए करते है. ऐसे में इन सैटेलाइटों की रक्षा और जासूसी सैटेलाइटों से बचाव के लिए एंटी सैटेलाइट मिसाइल भारत के लिए कारगर साबित होगी.